इटावा! जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

उन्होंने गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर किय गये कार्य के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद में संचालित डेरी के उद्यमियों द्वारा कार्य कराये जाने हेतु अनुबंध कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिय। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण पर जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की कोई भी पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए इसको दिसंबर तक अवश्य निस्तारित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी विद्युत के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार को निर्देश दिए कि पत्र भेज कर इनका एक दिन का वेतन काटा जाए।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी क्राइम सुबोध गौतम ,उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, समस्त उद्यमियों सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button