सभी शिक्षक विद्यालय को निपुण बनाएं

 

ऊसराहार, इटावा। विकास खंड ताखा के दीग संकुल के शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक कंपोजिट विद्यालय दीग में आहूत की गई।बैठक में विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर दिया गया।नवाचार का प्रस्तुतीकरण किया गया।आदर्श विद्यालय दीग का विजिट कराया गया। बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल ने सभी संकुलो में बैठक कराने के निर्देश दिए है।बैठक का शुभारंभ एआरपी अनिल दुबे और वरिष्ठ संकुल शिक्षक दिनेश कुमार चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।शिक्षिका दीपा राजपूत के द्वारा मानव शरीर के उत्सर्जी अंग पर नवाचारी मॉडल बनाकर उसको विस्तार से समझाया।सभी ने माडल की सराहना की।संकुल शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने गणित किट के उपयोग की जानकारी दी और उन्होंने पूर्णांकों के जोड़ और घटाव को टिकियों के माध्यम से हल करने के तरीकों को बताया।उनके द्वारा गणित किट की कक्षा कक्षों में उपयोगिता को भी समझाया गया।संकुल शिक्षक विकास यादव ने एजेंडा के बिंदुओं को पढ़कर सुनाया और उस पर विस्तार से चर्चा की।बैठक में विद्यालय को निपुण बनाने,निपुण लक्ष्य ऐप,दीक्षा ऐप,रीड अलोंग ऐप,प्रेरणा पोर्टल पर चहक किया अपलोड करना,शिक्षक डायरी भरना,कायाकल्प के 19 पैरामीटर,समय सारणी का उपयोग, टीएलएम का कक्षा कक्षों में उपयोग करना आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस मौके पर संकुल शिक्षक दिनेश चौधरी,अवधेश सिंह राठौर,विकास यादव,अजय कश्यप,सीमा दिक्षित,गीता दोहरे,दीपा राजपूत,राजेंद्र राठौर,हेमंत कुमार, श्रीकृष्ण, प्रदीप बाबू, हरिकृष्ण, जितेंद्र यादव, शोएब अजीम, अनिल दुबे समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button