इटावा! जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), अवनीश राय ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में ग्राम पंचायतों के सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन-2023 की समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल शान्तिपूर्वक/निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो इस प्रकार है।
विकास खण्ड चकरनगर हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री विपिन कुमार, अवर अभियन्ता, कार्या0 भू0स0अधि0 सहसों मो0 6395302166, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि चकरनगर मो0 9450150381, विकास खण्ड भरथना हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक कुमार अवर अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्मा0ख0 इटावा मो0 7905985585, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री रामवीर सिंह सहायक विकास अधि0 सांख्यकीय भरथना मो0 9984017986, विकास खण्ड ताखा हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0यांत्रिकी खण्ड इटावा मो0 9305342951, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष चौरसिया सी0डी0पी0ओ0 ताखा मो0 7985207740, विकास खण्ड बढपुरा हेतु निर्वाचन अधिकारी रामफेर अवर अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्मा0वि0 तृतीय मो0 8077920451, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम पाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बढपुरा मो0 9917374483, विकास खण्ड महेवा हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गुप्ता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इटावा मो0 9411063522, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग दत्त दुबे सहायक विकास अधिकारी कृषि महेवा मो0 9411990546 तथा 04-04 अधिकारियों को रिजर्व निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के अनुसार निर्वाचन की समस्त कार्यवाहियां अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों में समय से सम्पन्न कराने के साथ ही साथ नामांकन फार्मो की बिक्री विकास खण्ड मुख्यालयांे पर कराना सुनिश्चित करेें।