जसवंतनगर चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार ने घर घर दुकान दुकान तिरंगा बटबाए
_____ *"मेरी माटी मेरा देश" के प्रति दिखा जबरदस्त समर्पण *पालिका सभासदों को अभियान में संग रखा
Madhav SandeshAugust 14, 2023
फोटो: लुधपुरा मोहल्ले में राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार
_______
जसवंतनगर(इटावा)। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के समापन पर देश और प्रदेश की सरकार द्वारा प्रेरित “मेरी माटी मेरा देश” और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार रविवार रात से ही ध्वज वितरण अभियान में जुटे देखे गए।
उनके नेतृत्व में नगर पालिका जसवंतनगर ने उप जिला अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर साढ़े छह हजार झंडा जसवंत नगर में फहराने का, जो लक्ष्य रखा है, उसके तहत उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा घर-घर बांटने का अभियान रविवार रात वार्ड नंबर 16 से शुरू किया। उनके साथ उस वार्ड के सभासद प्रतिनिधि हेमू शाक्य के अलावा मोहित कुमार विक्रम एवं सूरज शाक्य और मोहल्ला वासी लोग बड़ी संख्या में थे।
सोमवार को हाईवे चौराहा बस स्टैंड से लुधपुरा चौराहा तक और रेल मंडी में भी उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। उनके साथ बड़ी संख्या में सभासद और नगर पालिका कर्मी भी थे।
पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने बताया है कि आजादी का यह पर्व हम सबके लिए गर्व का विषय है। हमें इस पर्व को पूरी आन बान और शान से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर मनाना है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका जसवंतनगर ने 6500 राष्ट्रीय ध्वज पालिका के संसाधन से मंगाये हैं और सभी 25 वार्ड सभासदों को 200- 200 ध्वज उपलब्ध कराने की कोशिश की है, ताकि हर वार्ड में घर घर झंडा पहुंच सके। 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा पूरी शान से फहराता दिखे।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस का विशेष कार्यक्रम झंडारोहण के साथ आयोजित किया जाएगा। उसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ध्वज वितरण के काम में उन्हें वरिष्ठ सभासद राजीव यादव, शेष कुमार बिल्लू, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद फैजान सभासद पति हेमू शाक्य अनिरुद्ध दुबे मोनू समेत अन्य सभी सभासदों का संग और सहयोग बढ़ चढ़कर मिल रहा है। सभासदगण हर वार्ड में पहुंचकर तिरंगों का वितरण कराते रहे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडों के अलावा अपने निजी साधनों से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर अपने घरों की छतों पर लहराएं और देश की आजादी के आंदोलन में अपनी जवानी कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दें।
______
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshAugust 14, 2023