ब्रम्हाकुमारी मंजू को किया याद, श्रद्धांजलि सभा आयोजित
इटावा। ब्रह्मा कुमारीज की सिविल लाइन शाखा पर केंद्र की पूर्व संचालिका मंजू को 12वीं स्मृति दिवस पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर सभी ने उनको पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्र प्रभारी बीके नीलम ने कहा कि स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि इस नश्वर जगत में हम मुसाफिर हैं इसलिए जीवन यात्रा पूरी करने से पूर्व परमात्मा से अपना सच्चा संबंध जोड़कर उनके बताए मार्ग पर चलकर जनहित के कुछ ऐसे कार्य कर जाएं ताकि हमारा जगत मे आना सार्थक हो सके।
बीके प्रीति ने कहा हम यह याद रख कर कार्य करें कि जगत मुसाफिरखाना है यहां से हम वापस जाने का लक्ष्य रखें तो पापों से बच जाएंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की संगीता तिवारी ने कहा कि ईश्वर से दूसरों का संबंध जुड़वा कर उन्हें आत्मिक खुशी व शांति प्रदान करने की सेवा मंजू बहन ने बहुत स्नेह से की।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की रिचा पोरवाल ने कहा कि जिस पथ पर चलकर मंजू बहन आज भी हजारों दिलों पर राज कर रही है वह अनुकरणीय है उसका अनुसरण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। कार्यक्रम में पूर्व बीडीओ देवीदयाल माथुर, ज्ञानवती वर्मा, अरुण दुबे, वीरेंद्र कुशवाहा, उमाशंकर जसोदा यादव, डॉ. विनय अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सुधा वर्मा, छाया पाल, राजेश्वरी, ब्रह्मानंद पांडे, पंकज अग्रवाल, आदेश यादव आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।