सफारी पार्क में धूमधाम से विश्व लॉयन दिवस मनाया

 

इटावा। इटावा सफारी पार्क में विश्व लॉयन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुदिति ग्लोबल एकेडमी, सेविन हिल्स इण्टर कालेज, सनातम धर्म इण्टर कालेज, नारायन कालेज आफ सांइस एण्ड आर्ट्स, अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भण्डारी ने एशियाई बब्बर शेर के विलुप्त प्रजाति के संरक्षण के सम्बन्ध में चर्चा की। इस वर्ष के विश्व शेर दिवस के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लॉयन वॉक रही जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा शेर के मुखौटा लगाकर बब्बर शेरों के संरक्षण का संदेश दिया गया। लॉयन वॉक सफारी पार्क के मुख्य द्वार से प्राइड रॉक तक की गयी। शेर कान्हा व शेरनी जैनिफर से 10 अगस्त (विश्व शेर दिवस) के दिन जन्में नर बब्बर शेर शावक श्विश्वाश् का प्रथम जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सफारी पार्क के उपनिदेशक जयप्रकाश सिंह, बायोलाजिस्ट बीएन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, शशांक पटेल, अशोक शाक्य व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

Related Articles

Back to top button