आजादी अमरित महोत्सव हर घर तिरंगा तीस अगस्त तक मनाया जायेगा

 

इटावा। आजादी का अमृत महोत्सव नुमाइश परिसर मंे मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम का उद्घाटन अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा 9 से 30 अगस्त तक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ के संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 9 अगस्त से 30 अगस्त तक समस्त ग्राम पंचायतों ,नगर निकाय विकासखंड, सरकारी कार्यालय, विद्यालय आदि में पंच प्रण की शपथ दिलाई जाए।मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम 9 से 30 अगस्त तक मनाया जाएगा, देश की सभी पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई जाएगी साथ ही अमृत कलश में वाटिका की मिट्टी राजधानी लाई जाएगी। मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत शत नमन एक-एक दिन समय का प्रत्येक क्षण जीवन का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना और तभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा शहीदों की पत्रिका का उद्घाटन किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के उत्सव के लिए शहीदों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया यही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करना चाहिए एवं बच्चे अपने मां बाप का सम्मान अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक राकेश कुमार, सफाई निरीक्षक आनंद कुमार, नत्थीलाल कुशवाहा, सफाईनायक मुस्तेहसन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं एनसीसी के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button