बकेवर, इटावा। बीती 2, 3 अगस्त की रात्रि जनपद अमेठी स्थित सूर्या फूड एंड कम्पनी लिमिटेड से चन्दौसी मुरादाबाद डीसीएम में लादकर प्रिया गोल्ड कम्पनी के सीएनसी बिस्कुट के 816 गत्ता रास्ते से गायब होने के मुकदमें में बकेवर थाना व लखना चौकी पुलिस ने 120 गत्ते बिस्कुट व 9 हजार रुपए के साथ डीसीएम चालक के रिस्तेदार को बिक्री करते औरैया जनपद के अटसू अजीतमल से गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं चालक व उसका सहयोगी अन्य गत्तों के साथ फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बकेवर रणवहादुर सिंह ने बताया कि विगत 2, 3 अगस्त को अमेठी से एक डीसीएम 816 गत्ता प्रिया गोल्ड सीएनसी बिस्कुट को लादकर चन्दौसी मुरादाबाद लेकर चालक अशोक कुमार व उसका एक साथी जा रहा था कि इन दोनों के द्वारा उक्त बिस्कुटों में 120 गत्ता अपने रिस्तेदार औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के अटसू कस्बा मुहाल श्रीनगर निवासी शिवदीप कुशवाहा उर्फ टिंकू पुत्र रामदास को बिक्री करने के लिए दिये थे। जब इस गाड़ी के गंतव्य तक न पहुंचने पर कम्पनी को पता चला तो उसको ढूंढा तो बकेवर थाने में इसका मुकदमा नवीन अग्रवाल पुत्र बी बी अग्रवाल सूर्या फूड एंड एग्रो लि० की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक रणवहादुर सिंह,उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह,व हमराही फोर्स द्वारा अजीतमल कोतबाली के अटसू से उक्त दुकनदार को गिरफ्तार करके बिक्री के लिए अजीतमल में रखे गत्तों व 9000 रुपए को बरामद किया गया वहीं गाड़ी चालक व उसका सहयोगी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। और बाकी गत्तों का भी कोई अता पता नहीं है। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।