जसवंतनगर के शिक्षक संजीव यादव समेत जिले के 4 शिक्षक सम्मानित ______
Madhav SandeshAugust 9, 2023
फोटो:- सम्मानित किए गए इटावा जिले के चार शिक्षक गण
____
जसवंतनगर (इटावा)।शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हिंदी विषय पर “राज्यस्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला” में जसवंत नगर के बेसिक शिक्षक संजीव यादव सम्मिलित इटावा जनपद के 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में जनपद के जो 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उनमें सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा जसवंतनगर के संजीव यादव, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग, बढ़पुरा स्वीटी मथुरिया, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बारहपिल्हा ,भरथना ऋतु चौहान, सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय इकदिल, बढ़पुरा, नीतू पुरवार शामिल हैं।
भाषा टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का निर्माण कर नवाचारों का उत्कृष्ट रूप से पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय महेश चन्द्र गुप्ता पूर्व मंत्री और विधायक बदायूं मौजूद थे। उप शिक्षा निदेशक जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह,प्रधान सम्पादक) हिन्दी संस्थान लखनऊ डॉक्टर अमिता दुबे, प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज हरेराम प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० मनोजकुमार सिंह द्वारा इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। एबीएसए जसवंतनगर अखलेश सकलेचा ने शिक्षक संजीव कुमार को बधाई दी है।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshAugust 9, 2023