अहीर टोला मोहल्ले में गंदे पानी की जलापूर्ति, लोगों में आक्रोश

पालिका अध्यक्ष पर उपेक्षा का आरोप

फोटो :-अहीर टोला मोहल्ले में बाल्टी में आता गंदा पानी

_______

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के सबसे ज्यादा आबादी वाले मोहल्ला अहीर टोला में पिछले डेढ़- दो महीने से पेयजल जल आपूर्ति की हालात बद से बदतर होने के कारण मोहल्ला निवासियों में नगर पालिका अध्यक्ष और पालिका प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है।
अहीर टोला मोहल्ला कई वार्डों से बना मोहल्ला है। इस मोहल्ले से निर्वाचित पालिका अध्यक्ष को वार्ड 12 से पराजय का सामना करना पड़ा था, जबकि वार्ड 15 से लोगों ने उन्हें जिताया था। इसके बावजूद पूरे मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति की हालत खराब और गंदा, मटमेला पेयजल आपूर्तित किया जा रहा है।
बताया गया है कि मोहल्ले की कुम्हारन वाली गली, पूर्व चेयरमैन श्रीपति यादव वाली गली, रामेश्वर यादव ड्राइवर वाली गली तथा कुम्हारन वाली गली में तो जलापूर्ति होती ही नहीं है, यदि होती भी है तो गंदा पानी आता है। कहारन टोला वाली गली में हालत तो ऐसी है कि बाल्टियों में मटमैला सफेद पानी आने से वह पिए जाने के काबिल तो है ही नही, अन्य कामों में भी इस पानी को लोग उपयोग में नहीं ला सकते।
यहां की 50 से ज्यादा महिलाएं नगर पालिका में बाल्टी में गंदा पानी भरकर नगरपालिका कार्यालय पहुंची थी, तो पालिका अध्यक्ष ने जलापूर्ति दुरुस्त करने का वायदा किया था, मगर एक महीने बीत जाने के बावजूद हालत जस की तस है। लोगों में पालिका अध्यक्ष और पेयजल संस्थान के अफसरो और कर्मचारियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
अहीर टोला मोहल्ला के नेता और पालिका अध्यक्ष के पद के प्रमुख दावेदार रहे भागीरथ यादव “करू” ने पेयजल आपूर्ति की बदतर हालत को लेकर जानकारी तो दी, मगर उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है ।उन्होंने बताया कि अहीर टोला मोहल्ला से नवनिर्वाचित चेयरमैन को कम वोट मिलने के कारण ही मोहल्ले के प्रति ऐसी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अहीर टोला मोहल्ले में सुबह शाम मुश्किल से आधा- आधा घंटा जलापूर्ति आती है, वह भी गंदे पानी की होती है।
इस संबंध में नगर पालिका जसवंत नगर के पेयजल आपूर्ति इंचार्ज लाल कुमार यादव ने बताया है कि अहीरटोला मोहल्ले की सप्लाई फक्कड़पुरा के पेयजल टैंक से होती है ।उसके नलकूप में बोर की कुछ कमी आई है जिससे मटमेला पानी की जलापूर्ति की शिकायत है, जिससे ठीक कराया जा रहा है और समस्या का निदान हो जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button