भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपाते किसने की समस्याएं उठाई

*डीएम को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपाया

फ़ोटो: एसडीएम को ज्ञापन सोपते किसान यूनियन के पदाधिकारी।
जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कौशल कुमार को एक 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपाया ।यह ज्ञापन जिला अधिकारी इटावा को संबोधित था। 
     यूनियन के तहसील अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों को रोस्टर अनुसार 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की गई उनका कहना था कि किसानों को मात्र 10 घंटे ही बिजली मिल रही है।
कृषि मंडी में पल्ला सिस्टम खत्म करने तथा इलेक्ट्रिक कांटे से तौल की जाने तथा बिजली बिलों की अनियमितताएं, ठीक कराने की मांग भी की गई। 
     तहसील लेखपालों द्वारा किसानों को परेशान न किया जाए ,आवारा पशुओं से किसानों को राहत दिलाई जाए तथा ग्राम जोनई में जलभराव की भीषण समस्या है उसे ठीक कराया जाए।इसके अलावा जोनई के सरकारी ट्यूबवेल को ठीक कराने तथा उत्तर प्रदेश सरकार की सौभाग्य योजना के तहत लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की गई।
     ज्ञापन देने वालों में जयदयाल, यादराम, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मनु सिंह, जितेंद्र कुमार ,सुधीर कुमार, कायम सिंह, बंगाली बाबू ,सनोज कुमार आदि है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button