निलोई गौशाला की बदहाल स्थिति  देख उप जिला अधिकारी भड़के

  *टीन शेड बढ़ाने तथा कीचड़ पर मिट्टी डालने के निर्देश

फ़ोटो: औचक निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी।
 
जसवंतनगर(इटावा)। निलोइ गांव की गौशाला को लेकर मिल रही शिकायतो के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार  बुधवार को अचानक से वहां जा धमके। 
 उन्होंने गोशाला में गोवंशों के रख रखाव की स्थिति देखी तथा हालात हालात दुरुस्त न पाए जाने पर वहां के केयरटेकरो को कड़े निर्देश देते कहां कि गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 वह बुधवार  को दोपहर में गोशाला पहुचे थे। गौशाला में  बदतर कीचड़ के हालात  देखकर भड़क गए। उन्होंने उसमें मिट्टी डलवाने और बिछवाने के निर्देश दिए ।
    गोवंशों की भारी संख्या देख टीन शेड़  बड़ा करने तथा  गौशाला के सामने पड़ी सरकारी जमीन पर हरे चारे की बुबाई के निर्देश दिए।                 उन्होंने वहां मौजूद केयरटेकरो से यह भी कहा अगर कोई भी गोवंश बीमार दिखाई देता है, तो इसकी सूचना तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी को दें, जिससे वह समय पर आकर उनका उपचार कर सकें।
      इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीवीओ नीरज मिश्रा, तथा पशु चिकित्साधिकारी दिलीप कुमार के अलावा सत्यवीर सिंह, तथा ग्राम पंचायत सचिव तथा प्रधान प्रतिनिधि विमल गौतम उपस्थित रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button