नुनहैया शिव मंदिर पर पहुंच”आदित्य यादव” ने किया भागवत कथा का श्रवण
,* कथाचार्य तथा आयोजक महिलाओं ने किया स्वागत
Madhav SandeshAugust 9, 2023
फोटो:- मद भागवत कथा स्थल पर पहुंचे आदित्य यादव अंकुर स्वामी महेशाचर्य जी महाराज से आशीर्वाद लेते
जसवंतनगर(इटावा)। सावन के पवित्र पुरुषोत्तम मास में नगर के लोहामंडी स्थित नुनहैया के प्राचीन शिव मंदिर में नगर की धर्मालु महिलाओं द्वारा कराई जा रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजन में बुधवार को पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने पहुंचकर कथा का श्रवण किया।
उन्होंने मद्भागवत कथाचार्य तथा सनातन धर्म प्रचारक और युवा संत महेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज ने उन्हें राम और कृष्ण नामी पटका ओढ़ाकर तथा प्रतीक प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मद भागवत कथा की आयोजिका भारती पाठक, मेघा गुप्ता, संध्या गुप्ता, विनीता गुप्ता, उषा गुप्ता, कुमकुम पोरवाल, पद्मा गुप्ता आदि ने आदित्य यादव अंकुर का धार्मिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया।
इस मौके पर आदित्य यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे नगर की धर्मालु माताएं और बहनें मद भागवत कथा का आयोजन कर सभी को धर्म लाभ दिलवा रही हैं। उन्होंने कहा कि मद भागवत कथा के श्रवण से जीवन के सभी पाप और दुख दूर होते हैं।
आदित्य यादव अंकुर काफी देर तक भाव विभोर होकर कथा श्रवण करते रहे। भागवत कथा स्थल पर पहुंचने पर उनका स्वागत पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ,संजीव पाठक मुरली गोपाल गुप्ता तथा बड़ी संख्या में जुटे धर्मालु लोगों ने किया।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 9, 2023