*नारायन कॉलेज के बीबीए के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया*

*नारायन कॉलेज के बीबीए के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया

*इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स,इटावा में अध्ययनरत बी.बी.ए. षष्ठम् सेमेस्टर में छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की।*

*संस्था के वाइस चेयरमैन इं.अंकित तिवारी ने बताया कि हम अपने महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।आज बङे हर्ष का विषय है कि हमारे महाविद्यालय के षष्ठम् सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।उन्होंने बताया कि सी.एस.जे.एम.यू. कानपुर द्वारा घोषित बी.बी.ए. षष्ठम् सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा।संस्था की निदेशक डॉ.श्रेता तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दीं और उनको भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने और प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।*

*बी.बी.ए. षष्ठम् सेमेस्टर में स्वाती शाक्य ने प्रथम,गरिमा मिश्रा ने द्वितीय एवं सुशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।*

*संस्था के प्राचार्य योगेश कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कठिन परिश्रम से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है अतः आप सभी बुलंदियों के शिखर को छुएं और जिस क्षेत्र में जायें वहाँ अपनी सफलता का परिचम लहरायें।कामयाबी आपके कदम चूमेगी।*

*इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के बीसीए एचओडी राहुल पाल,बीबीए एचओडी अनुरुद्ध यादव,नितिन दुबे,योगीराज पुरवार चन्द्रकुमार,शैलेश कुमार,अभिषेक यादव, अनिकेत यादव,अभिषेक मिश्रा को बधाई दी एवं सभी छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।*

Related Articles

Back to top button