धनुआ प्रधान की वर्खास्तगी के बाद हुआ तीन सदस्यीय कमेटी का चुनाव
*चुनाव स्थल पर तैनात रहा भारी फोर्स *उप जिलाधकारी,क्षेत्राधिकारी खुद रहे मौजूद
Madhav SandeshAugust 7, 2023
फोटो:- धनुआ ग्राम पंचायत के बाहर तैनात पुलिस बल और एसबएम
कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
_____
जसवंतनगर (इटावा)। जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय द्वारा 27 जुलाई को विकासखंड जसवंतनगर के धनुवा ग्राम पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार रद्द किए जाने के आदेश और ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर 3 सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश को लेकर सोमवार को धनुआ ग्राम पंचायत के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई।
धनुवा की ग्राम प्रधान शकुंतला देवी के दबंग रामपूत यादव की पत्नी होने के कारण बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया था। साथ ही बैठक दौरान उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस अतुल प्रधान और थानाध्यक्ष जसवंतनगर मुकेश सोलंकी भी बैठक कक्ष के बाहर बराबर मौजूद रहे।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत जसवंतनगर बाबू सिंह द्वारा की गई। बैठक में धनुआ ग्राम पंचायत के 15 सदस्यों में केवल 11 सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया। इसमें शकुंतला देवी रवि कुमार और वीरेश कुमार के नाम सदस्यों ने चुने हैं।
एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया है कि वह इन तीनों नामों को जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज रहे हैं जो जिलाधिकारी इटावा को प्रेषित करेंगे।
गठित की गई यह 3 सदस्यीय समिति के नाम जिलाधिकारी इटावा को मिलने पर, वी वह इनमें से किसी एक को ग्राम पंचायत धनुआ चलाने के लिए अधिकृत करेंगे।
बैठक में खुद शकुंतला देवी तो मौजूद थी ही नहीं , उनके समर्थक सदस्य नितेश कुमार, जागेश्वरी देवी राजेश कुमार ,रजनी देवी भी अनुपस्थित रही।
इनके अलावा अन्य सदस्य रविंद्र कुमार, शकुंतला देवी, शोभा कुमारी रिंकी देवी, शरबती देवी, कुलदीप कुमार, राजन श्री, रवि बाबू ,भूरी देवी, धनीराम और वीरेश सिंह ने बैठक में भाग लिया।
शांति पूर्ण बैठक के बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
______
*वेदव्रत गुप्ता*
_____
Madhav SandeshAugust 7, 2023