गुमटी का कुंड़ा तोड़कर नकदी व सामान चोरी, ग्रामीणों में दहशत
चकरनगर, इटावा! बिठौली थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर रखी एक गुमटी के दरवाजे के कब्जे उखाड़ कर रात्रि समय चोरों ने नकदी सहित सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा तो लिया, किन्तु प्रार्थी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। एक सप्ताह में हुई चोरी की दूसरी घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पीड़ित दुकानदार अनुज कुमार पुत्र रामदास ने बताया कि वह शुक्रवार शाम करीब आठ बजे गुमटी बंद कर नित्य की भांति गुमटी से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर बने अपने मकान में सोने के लिए चला गया। शनिवार भोर सुबह जब वह नींद से जागकर गुमटी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि गुमटी के नीचे के दरवाजे का एक हिस्सा टूटा पड़ा है। दुकानदार ने नजदीक से देखा तो पता चला कि उसकी गोलक से करीब चार हजार रुपये व करीब पांच हजार रुपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।बताते चलें कि उक्त थाना क्षेत्र के गांव कंधावली में इसी सप्ताह में दो स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। जिससे चोर आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस चोरी की घटनाओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाय घटनाओं को झुटलाने का प्रयास कर रही है।
-मैं तो छुट्टी गया था अभी वापस आया हूं, जांनकारी मिली है, दो लोगों में विवाद हो गया था, इस लिए गुमटी वाला आरोप लगा रहा है। तहरीर नहीं दी है, फिर भी जांचकर कार्रवाई की जा रही है।
-बृजेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक बिठौली।