पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण प्रदर्शनी का आयोजन जारी

इटावा! भरथना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण प्रदर्शनी का आयोजन जारी! 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलने वाली ग्रामीण प्रदर्शनी को देखने के लिए दूर दूर से पहुंच रहे लोग!
40 दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी में आसपास के गांवे के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है और नुमाइश का आनंद उठाते हैं
प्रदर्शनी में खाने पीने की खजला सॉफ्टी खेल खिलौने कपड़े घरेलू सामान कॉस्मेटिक सहित कई तरह की दुकानें लगी हुई है!
बच्चों के लिए खेल तमाश मनमोहक झूले आसमानी झूला नाव झूला जंपिंग झूला और भी कई तरह के झूले लगाए गए हैं जो प्रदर्शनी में बच्चों का मनोरंजन करेंगे!
प्रदर्शनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरी प्रदर्शनी की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है
मेला मालिक आनंद कुमार अवस्थी ने बताया कि भरथना के लोगों के लिए 26 सालों बाद मनोरंजन के लिए राज सर्कस लगवाया गया है जिसके रोज 3 शो आयोजित किए जाएंगे सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सर्कस का आनंद उठाएं!

Related Articles

Back to top button