प्रवेश प्रक्रिया उत्तर प्रदेश टेक्नीकल एडमिशन काउन्सलिंग शुरू 

 

इटावा! चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा संचालित बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से अनुमोदित पाठ्यक्रमों बी0टेक0 (इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 तथा मैकेनिकल इंजी0) की 36-36 सीटों में प्रवेश प्रक्रिया उत्तर प्रदेश टेक्नीकल एडमिशन काउन्सलिंग की वेबसाइट www:uptec.admission.nic.in के माध्यम से शुरू हो चुकी है जिसमें प्रथम राउण्ड के लिये च्वाइस फिलिंग दिनांक 10.08.2023 से 13.08.2023 तक होगी तथा सीट एलाटमेन्ट दिनांक 14.08.2023 से 16.08.2023 तक होगा तथा इसी प्रकार द्वितीय राउण्ड की च्वाइस फिलिंग दिनांक 17.08.2023 से 18.08.2023 से तथा सीट एलाटमेन्ट 19.08.2023 को निर्धारित है। इसी प्रकार बी0टेक (कृषि इंजी0), बी0टेक0 (डेयरी टेक्नोलाॅजी) तथा बैचलर आफ फिसरीज साइंस के लिये द्वितीय आनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 07 और 08 अगस्त 2023 को यूपीकैटेट-2023 की वेबसाइट पर पुनः प्रारम्भ होगी जो अभ्यर्थी पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन प्रवेश हेतु नही करा पाये है उनके लिये यह अन्तिम अवसर है वे अपने रजिस्ट्रेशन कराकर उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। जैसा कि विदित है कि उक्त इटावा परिसर समस्त मूलभूत सुविधाओं सहित पूर्णतया हरा-भरा, वाई-फाई युक्त, नेक रैकिंग, सरकारी फीस, रैगिंग मुक्त, छात्र-छात्राअें के लिये अलग-अलग छात्रावास और मेस सहित समस्त भौगोलिक स्थितियों में सुदृण है तथा इस महाविद्यालय के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी के लिये विश्वविद्यालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी के मो0 नं. 8171206510 और 9412396368 तथा इमेल [email protected] के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी मनीष ने दी।

 

Related Articles

Back to top button