आगामी 8 जुलाई को बन्द रहेंगे जनपद के सभी निजी स्कूल* *निजी विद्यालय संगठन,का सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा ने भी किया समर्थन*
*आगामी 8 जुलाई को बन्द रहेंगे जनपद के सभी निजी स्कूल*
*निजी विद्यालय संगठन,का सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा ने भी किया समर्थन
*इटावा*। आजमगढ़ गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा की स्कूल में बैग की तलाशी लिए जाने के दौरान मोबाइल फोन पकड़े जाने पर विद्यालय में डांटने के बाद आवेश में आकर छात्रा द्वारा स्कूल में ही खुदकुशी करने की घटना बेहद ही स्तब्ध करने वाली है किंतु इस घटना में अभिभावक द्वारा विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक दोषी बनाए गए है, जिनको पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है जो की गलत है। निसंदेह जिस परिवार ने अपने बच्चे को खोया है वह बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसके लिए सभी दुखी है। लेकिन,बिना किसी ठोस जांच के ही स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार किया जाना भी ठीक नहीं है।
इटावा सहोदय कोमप्लेक्स संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस पूरी घटना की सत्यता की जांच की निस्पक्षता से मांग करते हुए निवेदन किया है कि, जो भी व्यक्ति दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही हो अन्यथा दोषी न होने की दशा में सभी को तत्काल रिहा भी किया जाए।
सहोदय कोमप्लेक्स इटावा ने भी आगामी मंगलवार दिनांक 8 अगस्त को अपने सहोदय संगठन से जुड़े सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा संगठन ने कहा है कि,सभी स्कूल भारतीय संविधान और कानून से बंधे हुए है लेकिन हर एक मामले में सिर्फ विद्यालय को ही दोषी करार दे दिया जाए यह निर्णय बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होगा। इसी क्रम में प्रिंसिपल संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल,इटावा एवं सिटी कोर्डिनेटर सीबीएसई इटावा डॉ आनन्द,सेंट मैरी इंटर कॉलेज,इटावा के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ,
थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज इटावा के प्रिंसिपल अनूप मिश्रा,दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह,नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के प्रिंसिपल डॉ धर्मेंद्र शर्मा,होली पॉइंट अकैडमी के प्रिंसिपल डॉ पी सी पांडेय,सुदिति ग्लोबल अकैडमी के प्रिंसिपल कमल कुमार,जायोत्री अकैडमी के प्रिंसिपल योगेन्द्र मिश्र,रेडवुड ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल भास्कर शर्मा सहित जनपद
इटावा और औरैया के अन्य सभी प्राइवेट स्कूलो के प्रधानाचार्यो जिनमे,अवध इंटरनेशनल स्कूल इटावा,शाकुंतलम् इंटरनेशनल स्कूल इटावा,सेवन हिल्स इंटर कॉलेज इटावा, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल इटावा,किड्स वैली स्कूल इटावा,लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल इटावा,डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल इटावा,एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैफई इटावा,सेंट पीटर स्कूल जसवंतनगर इटावा,पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा,एम एस के इंटरनेशनल स्कूल भरथना इटावा,ए पी एस कालेज इटावा, रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल इटावा,पुलिस मॉडर्न स्कूल इटावा प्रमुख है ने सर्व सम्मति से अपने अपने विद्यालयों को एक दिन के लिए बन्द करने का निर्णय लिया है।