इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला के तीजे पर हुईं मजलिसें
इटावा। इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला के तीजे पर राहत अक़ील के शरीफ मंजिल सैदबाड़ा स्थित इमामबाड़े में अतीक अहमद की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया।
शरीफ मंजिल सैदबाड़ा में आयोजित मजलिस में तकरीर करते हुए मौलान अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने कहा कुरान में अल्लाह कह रहा है कि हम तुम्हे आजमाएंगे, जो सब्र करने वाले हैं वह कामयाब हैं। यह दुनिया इम्तिहान के लिए है। मासूम फरमाते हैं इंसान का वजूद मिट्टी से है और एक दिन मिट्टी में मिल जाना है। श्री जैदी ने कहा मजलिसों में आने के बाद भी अगर मकसदे हुसैन समझ मे न आये तो यह बहुत ही अफसोस की बात है। मजलिसों में जहां अल्लाह, रसूल, कुरान और नबियों का जिक्र होता है वहीं इंसानियत का भी पैगाम दिया जाता है। मजलिस में सलीम रज़ा, जहूर नक़वी ने सोजख्वानी की, सलमान रिज़वी ने कलाम पढा। नोहा ख्वानी सलीम रज़ा ने की। इसके अलावा अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी की ओर से शहीदाने कर्बला के तीजे पर शीश महल में सईद नक़वी के मकान पर महिलाओं की मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे असरा अहमद ने जिक्रे शहीदाने कर्बला किया। आसिया ने सलाम व नोहा ख्वानी की।