करंट लगने से किसान की मौत

भरथना, इटावा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मुछारिया (साम्हों) में मंगलवार की सुबह किसान के परिजनों में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया, जब किसान मुलायम सिंह यादव के बेटे मंगल सिंह उर्फ पिंटू 35 वर्ष की घरेलू बिजली बोर्ड में कूलर के तार लगाते समय करेण्ट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पिंटू नावालिग तीन बेटियों को पिता था। विद्युत करेंट लगते ही बेसुध हुए पिंटू को परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्राम नगला मुछारिया (साम्हों) निवासी मृतक मंगल सिंह यादव उर्फ पिंटू के दुखी पिता मुलायम सिंह यादव ने बताया कि घरेलू बिजली बोर्ड में बेटे पिंटू ने कूलर का तार लगाने का जैसे ही प्रयास किया, पिंटू को जोरदार करेंट लग गया। जिसे आनन-फानन में परिजन इलाज हेतु भरथना लेकर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। मुलायम सिंह ने बताया कि मृतक पिंटू की नावालिग तीन बेटियां कु० अनामिका 8 वर्ष, कु० मनीषा 6 वर्ष, कु० गुड़िया 3 वर्ष के अलावा उसकी पत्नी ज्योती सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

 

 

Related Articles

Back to top button