श्रावण मेला, प्रदर्शनी 30 जुलाई से
भरथना, इटावा। इस वर्ष लगने वाली नुमाइश में नगर व क्षेत्रवासियों के लिए सर्कस प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगा। 25 वर्षों के अन्तराल के बाद लगने वाले सर्कस का लोग आनन्द ले सकेगें। साथ ही अन्य आकर्षक झूले, घर गृहस्थी का सामान, स्वादिष्ट व्यंजन, सॉफ्टी-आइसक्रीम भी लोगों की प्रमुख पसन्द बनेगें।
कस्बा के जवाहर रोड स्थित किसान राइस मिल में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण श्रावण मेला, प्रदर्शनी लगने जा रही है। दुकानदारों द्वारा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। जिसका शुभारम्भ 30 जुलाई को क्षेत्रीय सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के करकमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कुछ देर से लगी नुमाइश का नगरवासियों को विशेष इन्तजार था। घर गृहस्थी समेत जरूरत के सामान की आपूर्ति व मनोरंजन का केन्द्र बनी नुमाइश में इस बार 25 वर्षों के अन्तराल पर ग्रेटराज सर्कस, सुपर ड्रैगन ट्रेन, आसमानी, राउंड झूला, मिक्की माउस, जम्पिंग, बच्चों के अन्य झूले समेत आइसक्रीम स्टॉल, रेस्टोरेंट के अलावा खेल-खिलौने, घर गृहस्थी का उपयोगी सामान, श्रंृंगार आदि की दुकानों से नगर व क्षेत्रवासी खरीद फरोख्त कर सकेगें। डेढ माह तक चलने वाले उक्त ग्रामीण श्रावण मेला, प्रदर्शनी को जल्द से जल्द अन्तिम रूप देने के लिए दुकानदार व झूला स्वामी जोर-शोर से अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। जिसका बच्चे, युवा, महिलायें जमकर लुत्फ उठायेगें।