ब्लाक स्तरीय सेमिनार आयोजित

 

बकेवर, इटावा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सक्रिय सहभागिता हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बकेवर में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ए आर पी विज्ञान नगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा एक ब्लॉक स्तरीय सेमिनार आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन से एसआरजी मीनाक्षी पांडे, डॉ. रवि कुमार एवं मुख्य अतिथि वैज्ञानिक हर्शू शर्मा डी एस पी प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संजय कुमार त्रिपाठी एवम नगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों का बैज अलंकरण द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बेसिक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त विज्ञान अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । ए आर पी नगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना निश्चित किया गया है इसलिए विद्यालयों से कक्षा 6 से 8 के बच्चों की सहभागिता कराया जाना विज्ञान अध्यापक सुनिश्चित करेंगे साथ ही बताया गया कि इसके अतिरिक्त इंस्पायर अवार्ड योजना और एकीकृत छात्रवृत्ति योजना में अधिक से अधिक आवेदन करवाना सुनिश्चित करे। अपने संबोधन में वैज्ञानिक हर्षू शर्मा जी ने 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभागिता के संबंध में किस प्रकार से छात्रों को अपना नामांकन कराना है किस प्रकार अपने दिए गए विषय पर सर्च करनी है उसका लिपिकरण करना है और कैसे अप्लाई करना है साथ ही उसमें एक अध्यापक की क्या भूमिका है के विषय में विस्तृत रूप से बताया।उनके द्वारा एक विज्ञान अध्यापक के बैग में क्या क्या सामान होना चाहिए और उसका क्या वैज्ञानिक उपयोग है बताया कि इस वर्ष यह हर्ष का विषय है की यह अधिवेशन जनपद इटावा में होगा।रवि कुमार के द्वारा फाइलेरिया जागरूकता अभियान के संबंध में संबोधित किया गया और जागरूकता अभियान का वीडियो दिखाया गया । एसआरजी मीनाक्षी पांडे के द्वारा अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा गया कि सभी विद्यालय अपने यहां से प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराएं छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना आवश्यक है ।खंड शिक्षा अधिकारी महेवा उदय सिंह राज ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय इंस्पायर अवार्ड में कम से कम 5 नामांकन कराएंगे । एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक विद्यालय में प्रतियोगी पुस्तकें प्रधानाध्यापक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अभी से छात्रों के आए एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना बनवाने हेतु प्रयास करेंगे । ए आर पी नगेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया की आप छात्रों से रिसर्च कराए मैं उनके डॉक्युमेंट को लिपिबद्ध करने में पूर्ण सहयोग करूंगा । ए आर पी नगेंद्र द्वारा वैज्ञानिक हर्षू शर्मा को स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में ए आर पी रामकृष्ण दुबे , संजीव रिशीश्वर ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल महामंत्री संजय कुमार त्रिपाठी ,ब्लॉक अध्यक्ष राजू तिवारी के अतिरिक्त विज्ञान एवम गणित अध्यापक प्रवीण पांडेय , रेनू त्रिपाठी,सुनील कुमार, रेखा चंदानी ,रश्मि पालीवाल , अग्निवेश मिश्रा, अनुज , अनुराधा, अवनीश , ब्रजेंद्र सिंह ,गिरजेश, हरिओम , हरी शंकर ,शैलेंद्र , शालिनी सहित ब्लॉक के अधिकांश विज्ञान शिक्षक आदि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

 

 

Related Articles

Back to top button