किशोर का दिन दहाड़े अपहरण, पुलिस के मुताबिक मामला फर्जी
इटावा। कार सवारांे ने किशोर का दिन दहाड़े अपहरण किया। परिजनांे ने थाने मंे शिकायत की। हालांकि किशोर को अपहरणकर्ता छोड़कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस मामले को फर्जी बता रही है। पीड़ित परिजनांे के मुताबिक थाने पहुंची किशोर को विकलांग मां को थाने से भगा दिया गया। काफी मिन्नतांे के बाद पुलिस ने सूचना दर्ज की। थाना बसरेहर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाइवे पर गांव बहादुरपुर पड़ाव से एक 11 वर्षीय किशोर ऋतिक पुत्र छोटेलाल का कार सवार तीन लोगांे ने दोपहर लगभग 2 बजे अपहरण कर लिया। जानकारी देते हुए किशोर की दिव्यांग मां आरती नागर ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है। उसके बाद कार सवार उसे खंडहर पड़े भट्टे के पास छोड़कर भाग गए। शाम करीब छह बजे किशोर अपने परिजनांे से मिला। सैफई क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐेसी कोई बात है, तो मामले की जांचकर आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर क्षेत्र मंे घूम रहे अपराधियांे के खिलाफ कार्रवाई करंेगे। सीओ सैफई ने मामले की जांच की बात कही।