जसवंतनगर प्रशासन से नाराज  वकीलों ने फिर किया कार्य बहिष्कार

फोटो: कार्य बहिष्कार के संबंध में बताते सोमिल सक्सेन एडवोकेट
____

जसवंत नगर (इटावा)। तहसील जसवंतनगर में अफसरों की लालफीताशाही, काम चोरी तथा विवादित कार्यशैली और लेखपालों के भ्रष्टाचार से रुष्ट बार एसोसिएशन तहसील जसवंत नगर के सभी अधिवक्ता मंगलवार को अपने कार्य से विरत रहे ।

      तहसील बार एसोसिएशन ने 10 दिन पूर्व भी इस तरह की हड़ताल की थी, मगर कोई सुनवाई नहीं की गई थी।
   एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं सचिव सोमिल सक्सेना ने बताया है कि विवादित दाखिल खारिज तथा दोनों पक्षों की चुनावी हो जाने के बाद मामलों का फैसला न किए जाने तथा लेखपालों द्वारा रिपोर्टर देने में वसूली, न्यायालय कक्ष में वकीलों के बैठने की सही व्यवस्था ना होने, तहसील की गोपनीयता बाहरी लोगों के गुस्से और रहने से भंग होने तथा इनके अलावा वकीलों के पेयजल की सही व्यवस्था ना होने से दोस्तों वकीलों ने कहा के बहिष्कार का निर्णय लिया है। कार्य बहिष्कार में एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एडवोकेट, महामंत्री रामाधार सिंह एडवोकेट, सोमिल सक्सेना एडवोकेट, संदीप वर्मा एडवोकेट, रामशकर एडवोकेट, राजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, कमलेश कुमार एडवोकेट, मनोज एडवोकेट आदि शामिल रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
—-
____

Related Articles

Back to top button