पौधारोपण से तापमान मंे कमी, आक्सीजन मिलती
इटावा। प्रदेश सरकार द्वारा 22 जुलाई से 16 अगस्त तक चलाए जा रहे वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सोनिया सिंह ने रामनगर में वृहद पौधारोपण किया इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सीमा यादव कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला मंत्री सोनिया चक ने कहा कि हमें पौधारोपण करके उनकी देखभाल करनी व लालन-पालन अपनी संतान की तरह करना चाहिए। पौधारोपण करने से पृथ्वी के बढ़ते तापमान में कमी आएगी और पर्यावरण के माध्यम से ऑक्सीजन प्राप्त होगी। यह जनहित का कार्य है इसमें सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कमी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।