चयन प्रक्रिया सवालांे के घेरे में घिरी

 

बकेवर, इटावा। संस्कृत विद्यालयों में अस्थाई शिक्षकों की जनपद में की जा रही चयन प्रक्रिया सवालों के घेरे में घिरी क्योंकि चयन सूची में एक चयनकर्ता का भी नाम है जो कि केविएट कर्ता भी है।

जनपद में संचालित संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर अस्थाई शिक्षकों का चयन करने हेतु जिला के शिक्षा कार्यालय से चयन प्रक्रिया प्रचलन में है जबकि इस मामला का वाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन है इस संबंध में सीताराम संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक नर नारायण शास्त्री ने बताया कि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद की संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर अस्थाई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन बिना प्रबंधकों की सहमत के जारी करने पर इस क्रिया के विरोध में मा. उच्च न्यायालय प्रयागराज में एक वाद दायर किया था जो कि प्रचलन में है इसके बावजूद भी जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा द्वारा आवेदकों का इंटरव्यू करा दिया गया तथा कार्यालय पर सूची चस्पा कर दी गई चश्पा सूची में एक आवेदक ने अपने हितार्थ आवेदन से पूर्व मा. उच्च न्यायालय में कैविएट दायर की है जो कि पहली बार देखने को मिला कि आवेदक ने आवेदन से पूर्व ही केविएट दाखिल कर रखी है तथा चयन कर्ता द्वारा पूर्व मध्यमा एंव उत्तर मध्यमा में जनपद के तीनों विद्यालयों में वही नाम चयनित किए गए हैं जो कि एक ही है प्रबंधक श्री नर नारायण शास्त्री ने इस मामले में बरती गई अनियमितताओं की शिकायत रजिस्टर्ड डाक से जिला अधिकारी इटावा सहित उत्तर प्रदेश शासन के आला अधिकारियों से भी की है इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा मनोज कुमार का कहना है कि आवेदकों की सूची चस्पा की गई है मा. उच्च न्यायालय से जो भी दिशा निर्देश जारी होंगे उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button