25 जुलाई को सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण एवं प्रेषण हेतु सेन्सिटाइजेशन वर्कशॉप/संगोष्ठी का आयोजन: डीएम
माधव संदेश/ क्राइम ब्यूरो दीपक राही
रायबरेली, 24 जुलाई 2023 जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की है। तत्क्रम में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी है। सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण एवं प्रेषण हेतु 25 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में किया जाएगा। इस सम्बन्ध में निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, सेवा क्षेत्र, व्यापार आदि क्षेत्रों में संबंधित विभागों द्वारा किये जा रहे योगदान का ससमय एवं सही आकलन, विविध सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त सही सांख्यिकीय आंकड़ोंका होना आवश्यक है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर संचालित किये जा रहे विभिन्न सामाजार्थिक सर्वेक्षणों यथा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, पी0एल0एफ0एस0 (आवधिक श्रम शक्ति सर्वेक्षण), अनिगमित क्षेत्र के उपक्रमों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASUSE), एन0एस0एस0 (राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण), वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक इत्यादि के सम्बन्ध में विभिन्न स्टेक होल्डर्स को सेन्सिटाइज करने हेतु वर्कशॉप/संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।