पूर्व विधायक शिवप्रसाद ने भाजपा में उपेक्षा के कारण पार्टी से स्तीफा दिया
इटावा। मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए उपयोगी नहीं हूं तथा पार्टी को भी मैं भार लग रहा हूं,अतः मैं स्व अंतःकरण से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
यह उद्गार पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव ने ज्ञान स्थली एकेडमी कटरा शमशेर खां में आयोजित प्रेसवार्ता में व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है कि में बहुत ही शालीन व संयमित शब्दों में अपनी भावनाओं से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मैं भारतीय जनता पार्टी का बहुत पुराना व संघ संस्कारित कार्यकर्ता रहा हूँ,पार्टी ने मुझे 2002 में जसवन्तनगर से विधान सभा का चुनाव लड़ाया था, सन् 2007 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के मुकाबले भर्थना से चुनाव लड़ने के साथ ही मैं चार चुनाव विधान सभा तथा एक लोक सभा का चुनाव लड़ चुका हूँ। उन्होंने कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर तब से लगातार पार्टी के हित के लिए कार्य कर रहा हूँ किन्तु पार्टी की ओर से मेरी लगातार उपेक्षा हो रही है। चुनाव के अवसरों को छोड़कर मुझे कभी भी इटावा,औरैया के पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में पिछले तीन वर्षों से नहीं बुलाया जाता तथा न ही सूचना दी जाती है।पिछले नगर निकाय चुनाव में दोनों जिलों में मुझे कहीं कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी, बेचारे प्रत्याशी बुलाते रहे। इस अवसर पर सत्यराम सिंह यादव, मेधावृत यादव, जितेन्द्र यादव, रामदास सिंह यादव, मनोज यादव, प्रेमप्रताप सिंह यादव, ज्ञानप्रकाश यादव व ईशु यादव उपस्थित रहे।