पीड़ित के 16 हजार रूपय वापस कराए

 

इटावा। पुलिस साइबर सैल द्वारा साइबर फ्रॉड यूपीआई के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 16,000 रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 16,000 रुपये श तप्रतिषत वापस कराये गये। प्रार्थी रिहान खान, निवासी-मदर डेयरी प्लांट सैफई मैनपुरी रोड द्वारा अपने साथ 9 अप्रैल को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड यूपीआई के जरिये 16,000 रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सैल को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये व बैंक अधिकारी, पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 21 जुलाई को पीड़ित के 16,000 रुपये वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सैल टीम व पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सैल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। साइबर सेल टीम मंे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, क.आ. अभय यादव, बृजेश कुमार गोला, आदित्य देओल, उपेन्द्र चौहान, दीपक कुमार मय टीम।

Related Articles

Back to top button