लायंस क्लब का एक हजार पौधारोपण कर संरक्षित रखने का लक्ष्य*
*लायंस क्लब का एक हजार पौधारोपण कर संरक्षित रखने का लक्ष्य
*इटावा।लायंस क्लब के मंडलाध्यक्ष के आवाहन पर वृक्षारोपण सप्ताह एवम प्रदेश सरकार के वन महोत्सव के अंतर्गत लायंस क्लब इटावा द्वारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ 21 पौधे लगाकर डी.के. इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।लायंस क्लब इटावा ने इस वर्ष सुरक्षित स्थानों पर लगभग 1000 पौधे रोपित करने एवम उनको संरक्षित रखने का लक्ष्य रखा है।*
*इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवम बच्चों को पेड़ों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता एवम उनमें इसके प्रति जागरूकता पैदा करना था।अपने वक्तव्य में मंडलीय जीएमटी समन्वयक लायन अतुल भार्गव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और प्रकृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने में एक शानदार प्रयास है ताकि उक्त कार्य के माध्यम से हम अपने पृथ्वी ग्रह को प्रदूषित होने से बचा सकें।*
*कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन रविकांत अग्रवाल,एमजेएफ अरुण कुमार वर्मा,संयोजक लायन अनुराग मिश्रा लायन डॉ.एससी गुप्ता,लायन गौरव पोरवाल आदि ने विशेष सहयोग किया।अंत में अध्यक्ष लायन डॉ.डी.के.दुबे एवम सचिव लायन परिधि वर्मा ने सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।*