जैन मुनि की हत्या से आक्रोशित जैन समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन
* कर्नाटक सरकार के खिलाफ अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताया आक्रोश * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित था ज्ञापन
Madhav SandeshJuly 20, 2023
फोटो:- जैन मुनि की हत्या के विरोध में जसवंत नगर में निकाला गया जुलूस तथा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते अध्यक्ष राजेश जैन
____
जसवंतनगर (इटावा)।दिगंबर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक के बोलगावी की चिक्कोड़ी ताल्लुक के हीरेकोडी गांव स्थित नंदी पर्वत आश्रम में 5जुलाई की रात्रि अपहरण करके निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में गुरुवार को जसवंत नगर के सकल जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और मॉडर्न तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपाया।
- यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित था। ज्ञापन में घटना की सीबीआई से जांच एवं फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई की मांग के साथ साथ समस्त जैन मुनियों और साधुओं के निर्विघ्नं विहार व प्रवास दौरान उनकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रवास के लिए जैन क्षेत्रों में 5 किलोमीटर पहले व्यवस्था करने जैसी अन्य मांगें भी की गई। मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तर्ज पर जैन आयोग के गठन तथा जैन तीर्थों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था भी ज्ञापन के अन्य बिंदुओं में शामिल थे।
जैन समाज के मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने बताया की भारत देश के इस सबसे शर्मनाक हत्याकांड ने गौरवशाली भारत देश के इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस घटना से बेहद दुखी और आक्रोशित है।
विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने के लिए सवेरे से ही श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर जैन अनुयाई एकत्रित होने लगे थे लुधपुरा जैन समाज के भी लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहुंच गए । बाद में सभी एक साथ जैन मंदिर से सैकड़ों की संख्या में चिलचिलाती धूप के बावजूद हाथों में तख्तियां लिए ,पैदल मार्च करते तहसील परिसर पहुंचे। बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चों भी शामिल थे। सभी कर्नाटक सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। हत्यारों को फांसी की मांग भी की जा रही थी।
जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव अमित जैन गोल्डन, वित्त सचिव तन्मय जैन के साथ साथ लुधपुरा अध्यक्ष देवेंद्र जैन, संजय जैन, विनोद जैन नीव एंटरप्राइज, सत्येंद्र जैन, अतुल जैन बजाज, निकेतन जैन,मोहित जैन, सुनील जैन टेलीकॉम, अंकुर जैन, मनोज जैन, अनुपम जैन, हृदय मोहन जैन, आशीष जैन, विनीत जैन सोनू,आलोक जैन, रोहित जैन, राजकमल जैन, चेतन जैन,रोहित जैन, विवेक जैन,अतुल बजाज,सचिन जैन,एकांश जैन,अंकित जैन,मणिकांत जैन,मोहित जैन,सौरभ जैन,अनुपम जैन,नीरज फड़डू,वैभव जैन,आराध्य जैन ,चेतन जैन वर्द्धमान,सुबोध जैन,इंदल जैन,नन्दन जैन,नितिन जैन आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshJuly 20, 2023