लायन सफारी मंे मोतांे का खतरा मंडराना कम होने का नाम नहीं ले रहा

 

इटावा। इटावा लायन सफारी पार्क मंे शेरांे के ऊपर बीमारी और मोतांे का खतरा मंडराना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही मंे चार शावकांे की मौत पर सफारी प्रबंधन पर अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगा था। पिछले 3 महीने से 3 वर्षीय एशियाटिक बब्बर शेर केसरी अवस्थ्य चल रहा है। केसरी की पूंछ मंे जख्म और गांठे होेने के चलते उसकी पूंछ काटी गई थी।

उसके बाद केसरी का पिछला भाग पैरालाइज हो चुका है। वह चलने फिरने मंे असमर्थ है। उसका इलाज सफारी के डाक्टर कर रहे है। लेकिन उसके स्वास्थ मंे खास इजाफा होता नहीं दिख रहा है। जिसके बाद वन्यजीव विशेषज्ञांे ने केसरी की लेजर थेरेपी करवाने की सलाह दी है। सफारी के अधिकारियांे ने दुधवा नेशनल पार्क उत्तराखंड के डाक्टर दयाशंकर को लेजर मशीन सहित इटावा सफारी पार्क बुलवाया है। केसरी की लेजर थेरेपी शुरू करने की बात कही है। इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सफारी पार्क का बब्बर शेर केसरी जो कि अस्वस्थ चल रहा है। उसका उपचार सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा. राबिन सिंह यादव व पशुपालन विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व वन्यजीव विशेषज्ञ डा. आरके सिंह द्वारा किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button