पीड़ित के रूपये लौटाये
इटावा। पुलिस साइबर सैल द्वारा साइबर फ्रॉड करके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 86,283 रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 86,283 रुपये शतप्रतिशत वापस कराये गये। जनपद में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड करके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 86,283 रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 86,283 रुपये शतप्रतिशत वापस कराये गये।
प्रार्थी कुलदीप सिंह निवासी-अर्चना रेसीडेन्सी डीपीएस, जनपद द्वारा अपने साथ दिनांक 05.07.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के जरिये 86,283 रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सैल को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 19.07.2023 को पीड़ित के 86,283 रुपये वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सैल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सैल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।साइबर सेल टीम मंे निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी सैल साइबर, क.आ. अभय यादव, का. बृजेश कुमार गोला, आदित्य देओल, उपेंद्र चौहान, दीपक कुमार रहे।