महिला केन्द्रित विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम

 

इटावा। अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्त ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान मे एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार में अपर जिलाजज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिलाओं के हितों के संरक्षण हेतु महिला अधिकारों से संबंधित महिला केन्द्रित विधिक जागरूकता शिविर का कार्यक्रम ब्लॉक जसवन्तनगर जनपद के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत से आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा बहुए स्वयं सहायता समूह क्षेत्र की घरेलू महिलाएं व पन्द्रह वर्ष से अधिक उम्र की किशोरियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में श्वेता श्रीवास्तव, रश्मिता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय सुषमा रानी सध्या कुशवाह पैनल अधिवक्ता बाल संरक्षक विशेष्य अधिकारी प्रेमकुमार शाक्य, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह महिला थाने की एसआई आकांक्षा शर्मा व मो. नफीस विधि छात्र लॉ कॉलेज हैदरा द्वारा महिला अधिकारों के विषय पर विधिक रूप से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में श्वेता श्रीवास्तव द्वारा महिला अधिकारों व संरक्षन के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा द्वारा महिलाओं के हित में किये जाने वाली कार्यप्रणाली के संबंध में बताया गया साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया। रिसोर्स पर्सन श्रीमती सुषमा सनी मध्यस्थ, मीडिएशन सेंटर श्रीमती या गुवाह पैनल अधिवक्ता श्री मो० नफीस विधि छात्र द्वारा पारिवारिक विधिक विवाह, विवाह विच्छेद भरण-पोषण गर्भावस्था की चिकित्सीय समाप्ति अधिनियम, घरेलू हिंसा दहेज मृत्यु ऐसिड हमला करता अपहरण लैंगिक हिंसा पाक्सो एक्ट संबंधी जानकारी कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीन मातृत्व अवकाश महिलाओं के स्वास्थ्य हाईजीन पीसीपीएनडीटी एक्ट गर्भधारण के समय लिंग परीक्षण समान पारिश्रमिक का अधिकार समान पारिश्रमिक अधिकार और संपत्ति के संबंध में महिलाओं के विधिक अधिकारों के में भी जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन डा० श्मिता सिंह द्वारा सर्वाइल कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सर्वाइकल कैंसर के लक्षण व उससे बचाव व इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। यदि किसी महिला मे लक्षण विद्यमान हो तो उनका परीक्षण कराये जा सकने हेतु अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त जानकारियों को प्रभावी रूप से प्रसारित करने हेतु वीडियो क्लिप्स चलवाकर संपादन किया गया। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन पराविधिक स्वयंसेवक श्री रामसुंदर दुबे द्वारा किया गया एवं तहसील जसवन्तनगर के सभी पराविधिक स्वयंसेवकगण श्री लालमन, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री रिषभ पाठक नीरज व कु0 अंजू आदि द्वारा सहयोग किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकारण इटावा के कर्मचारीगण रोहित कुमार श्री जेवेन्द्र कुमार व श्री ऋषि कुमार आदि द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।

Related Articles

Back to top button