हिंदू विद्यालय कालेज के विज्ञान प्रवक्ता के सुझाव को पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहा

फोटो:-शिक्षक प्रदीप यादव इनसेट में प्रधानमंत्री का पत्र
______

जसवंतनगर (इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर में भौतिक विज्ञान विषय के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत एक शिक्षक प्रदीप कुमार यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक द्वारा पत्र भेजकर “परीक्षा चर्चा 2023” के अंतर्गत उनके द्वारा दिए गए सुझाव को सराहा है तथा सुझाव को देशभर में लागू करने का वायदा किया है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ऑनलाइन ‘ परीक्षा चर्चा 2023’ आयोजित करके देशभर के शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे थे।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रदीप कुमार यादव ,जो इटावा जिले और प्रदेश में विज्ञान मॉडल तथा बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिमाएं जागृत करने के लिए प्रसिद्ध है ,ने भी ऑनलाइन सुझाव दिया था कि देशभर के स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं के साथ-साथ “साइंस कॉर्नरों” की स्थापना की जाए, जो 24 घंटे खुले रहे और बच्चे कभी भी इन कॉर्नर में जाकर अपनी वैज्ञानिक दिमागी उपज का प्रयोग बिना उपयोग उपकरणों की प्रयोग करते कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं से वैज्ञानिक मॉडल और वैज्ञानिक चीजें बना सकें तथा नए नए प्रयोग कर सकें।
प्रेडियो के इस सुझाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्थक सुझाव मानते हुए कहा है कि आगामी 2047 तक देश के युवाओं में नई वैज्ञानिक ऊर्जा पैदा करने के लिए नए नए सुझावों की, जो आवश्यकता है, उनमें आपका सुझाव भी उपयोगी है।
प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र को स्कूल के अन्य शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रदीप यादव की उपलब्धि बताते हुए उन्हें बधाई दी है।
_____

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button