बिजली विभाग कि लापरवाही जनता की जान पर बन आई, मौत के मुंह से वापस निकली 5 जिंदगियां

भरथना- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बकेवर मार्ग पर ग्राम मोढी में बम्बे के समीप उस समय हडकंप मच गया, जब 11 हजार लाइन का तार टूटकर शाम लगभग 08 बजे बकेवर से सवरियां लेकर आ रहा ऑटो के ऊपर गिर गया ।

ऑटो के ऊपर तार टूटकर गिरते ही लोगो में हडकंप मच गया, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीण चीखपुकार के साथ ऑटो की तरफ दौड़ पड़े । ऑटो में मौजूद सभी लोग करंट महसूस होते ही सहम गए, तभी ऑटो चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ऑटो की गति को बढ़ा दिया, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, ऑटो में चालक व मीडियाकर्मी समेत कुल 5 लोग मौजूद थे, किन्तु उक्त द्रश्य को देखकर सभी यात्रियों समेत वहा मौजूद ग्रामीणों की साँसे भी कुछ समय के लिए थम गयी, आखिर बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम क्यों नहीं ले रही है, बिजली विभाग के कर्मचारी मामूली मरम्मत के साथ फाल्ट होने के बाद तारों को जोड़ देते है, जिससे तार आये दिन टूट कर गिर पड़ते है, और बड़े हादसे देखने को सामने आते है, आये दिन होने वाले हादसों के बाबजूद भी बिजली विभाग ऐसी कमियों को अनदेखा क्यों कर देता है, देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग की खामियां कब दूर होगी या फिर बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन आम जन मानस अपने जिंदगी से हाथ धोते रहेगे ।

Related Articles

Back to top button