भाजपा का महासंपर्क अभियान 19 तक बढ़ाया गया

इटावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन व जन कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहें महा-संपर्क अभियान को पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर 19 जुलाई तक बढ़ाया गया है। अब सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए। इस महा संपर्क अभियान को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करें। जिससे कार्य संपन्न हो और पार्टी को मजबूती मिले। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही।
संजीव राजपूत ने कहा 17, 18, 19 तीन दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, नामित, निर्वाचित सभासद, भाजपा वर्तमान, पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेंगे। पीएम मोदी के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के समर्थन में 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन-समर्थन प्राप्त करेंगे। संचालन जिलामहामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। बैठक में प्रशांत राव चौबे, विक्रम अग्रवाल, सुबोध तिवारी, ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, रवि धनगर, अनुग्रह सेंगर, सुशांत दीक्षित, राजेश तिवारी, अनूप जाटव, असनीत यादव, मुनेश बघेल, उदयवीर सिंह दोहरे, रईसुद्दीन राईन, सतेंद्र राजपूत, अजय यादव, अजय यादव बिंदु, बासु चौधरी, शरद तिवारी, विमलेश शाक्य सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button