दवा व्यापारी की अचानक गिरने से मौत

 

ऊसराहार, इटावा। पेशाब करने गए दवा व्यापारी की अचानक गिरने से मौते हो गई स्वजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के बदकन शाहपुर निवासी गिरंद्र शाक्य पुत्र परशुराम शाक्य 43 वर्ष ऊसराहार मे मैडिकल स्टोर की दुकान चलाते थे पेशे से किसान गिरंद्र गांव मे अपनी खेती करते थे और बचे हुए समय मे मौडिकल चलाकर परिवार पालते थे बताया जाता है शनिवार की शाम को वह दुकान से पेशाब करने के लिए सामने बने मैदान मे गए थे और अचानक वही गिर पडे गिरने वाले स्थान पर पानी का एक छोटा सा गड्ढा बना हुआ था जिसमे गिरंद्र का चेहरा डूब गया कुछ ही देर मे अचानक गिरंद्र की मौत हो गई और किसी को पता तक नही चला कुछ देर बाद रास्ते से कुछ ग्रामीण निकले तो उन्होंने सडक किनारे गिरंद्र को पडा देख दूसरे दुकानदारों को सूचना दी तो मौके पर तमाम लोग दौडकर पहुच गए और गिरंद्र को उठाया सूचना पर गिरंद्र के स्वजन भी मौके पर पहुच गए तत्काल उन्हे लेकर किशनी एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डाक्टर ने उन्हे तुरंत सैफई रिफर कर दिया सैफई अस्पताल मे जब गिरंद्र को भर्ती कराया गया तो डाक्टरों ने उन्हे म्रत घोषित कर दिया जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है गांव के पूर्व ग्राम प्रधान संग्राम सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है उन्होंने बताया गिरंद्र के एक पुत्र और एक पुत्री है पूरा परिवार गिरंद्र के सहारे था उनकी मौत के बाद आर्थिक संकट मे आ गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button