जसवंतनगर के समाधान दिवस में आईं 33 शिकायतें, दो का निस्तारण

      *जिलाधिकारी और एसएसपी ने अफसरों को चेताया       *निस्तारण सही से होगा तो फरियादी भटकेंगे नहीं

फोटो:-जसवंत नगर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी और  वरिष्ठ पुलिस कप्तान इटावा
_____
     जसवंतनगर(इटावा)। यहां शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में  जसवंतनगर क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 33 फरियादियों ने अपने  शिकायती पत्र प्रस्तुत किये, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष को दर्ज किए जाने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया गया। 
       इस समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि सदैव ही फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाना चाहिए। शीघ्रातिशीघ्र उनका निस्तारण भी किया जाए ,ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर के की जायेगी।
   जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अफसरों को चेतावनी दी कि यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा पता चला तो तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस सरकार की मंशा के अनुरूप जनता के भले के लिए और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाए जाते हैं, इनका उद्देश्य सफलता के धरातल पर लाना हम सब का सामूहिक दायित्व है।
       उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित  करें। ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए केवल दफ्तरों में बैठकर खानापूर्ति न की जाए
       इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाये
    समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायते प्राप्त हुई है, उनका मौके पर जाकर बिना किसी पक्ष पात के निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
       इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कौशल किशोर, निदेशक सामाजिक वानिकीय अतुल कांत शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, थाना प्रभारी जसवन्तनगर मुकेश कुमार सोलंकी, पालिका आई ओ, कर अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल सहितअन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button