इटावा समाचार सीनियर सिटीजन के अधिकारों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिंधी कॉलोनी में सीनियर सिटीजन
इटावा समाचार सीनियर सिटीजन के अधिकारों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिंधी कॉलोनी में सीनियर सिटीजनपर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 125 के अंतरगत यह प्रावधान है कि माता-पिता अपनी देखभाल करने में स्वयं सक्षम नहीं हैं तो उनके पुत्र पुत्री देखभाल करेंगे न करने पर दंडनीय अपराध के भागीदार होंगे हिंदू दत्तक पुत्र को भी भरण पोषण का दायित्व है पुत्री पर अपने माता-पिता के भरण पोषण का दायित्व है संविधान के अनुच्छेद 41 का पालन करते हुए माता पिता का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 बनाया गया है वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण का अधिकार जो बुजुर्गों की परवरिश करेगा वही उनकी संपत्ति का अधिकारी होगा धारा 23 के अंतर्गत अगर कोई संतान अपने मां बाप से धोखाधड़ी से संपति ट्रांसफर करा लेता है तो वह संपति उनके प्रार्थना पत्र देने पर स्वता ही निरस्त मानी जाएगी धारा 7 के अंतर्गत राज्य सरकारों को भरण-पोषण के मामले में अधिकार है निपटान के लिए राज्य स्तर पर भरण-पोषण न्यायाधिकरण गठित करने का अधिकार है वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स में छूट दी जाती है और स्वास्थ्य बीमा में भी छूट का प्रावधान है आयकर अधिनियम 1961 धारा 80 के तहत हेल्थ बीमा में 30 परसेंट तक की छूट का प्रावधान है सरकार ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैंसर और एड्स जैसी भयानक बीमारियों के लिए इलाज मुक्त करने का प्रावधान किया है और टेलीफोन कनेक्शन में पंजीकरण शुल्क माफ है सीनियर सिटीजन कार्ड की सुविधा है और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का भी प्रावधान है आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग अपने अपने माता-पिता की सेवा करें तो आपके बच्चे भीआपकी सेवा करेगे माता पिता की सेवा कर आप अपना जीवन धन्य बनाएं समस्त महिला पुरुष उपस्थित रहे