मिलावट के बाजार में झोंक रहे आंख में धूल, ज़िला प्रशासन नही दे रहा है ध्यान
मिलावट के बाजार में झोंक रहे आंख में धूल, ज़िला प्रशासन नही दे रहा है ध्यान
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद औरैया। फफूंद नगर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। खाद्य विभाग सिर्फ त्योहारों पर ही मिलावट के बाजार में कवायद करता नजर आता हैं या फिर विशेष अभियान चलने पर। हाल यह है कि बाजारों में तेल, बेसन, दूध, घी, रिफाइंड, दाल, मसाला समेत हर एक तरह के खाद्य पदार्थ में मिलावट की जा रही है। इसका सेवन करके जनता की सेहत खराब हो रही है। शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में इन मिलावटी सामान की बिक्री की जा रही है। विभाग का खाद्य पदार्थों का नमूना भरनक को त्योहारों के मौके पर फील्ड पर नजर आता है। बाकी दिनों में उसे मिलावट नहीं दिखती। इसी वजह से दुकानदार मुनाफा खोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। कमाई के चक्कर में खाने पीने की हर एक सामग्री को जहरीला करके रख दिया है। जन चर्चा है कि नगर में त्याहरों के आलावा कोई भी अधिकारी चेक करने नही आता है। क्योंकि उनकी मासिक बंधोरी उनके कार्यालय पर पहुंच जाती है। इसलिए यह कभी चेक करने नही आते है और व्यापारी लोग खुलेआम मिलावट खोरी का काम बड़े जोरों पर चल रहा है। नगर के बुद्धजीवियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर फफूंद में आकस्मिक छापे डलवाए जाए ओर मिलावट खोरों के खिलाफ़ शक्त कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में मिलावट करके सामान न बेच सके।