जसवंतनगर इलाके में वर्षा और आकाशीय बिजली से आधा दर्जन मकान गिरे
Madhav SandeshJuly 11, 2023
फोटो- ग्राम अजनौरा मे गिरा कच्चा मकान।
______
जसवंतनगर(इटावा)। ग्राम अजनौरा मे सोमवार रात एक दलित गरीब का कच्चा घर भर भराकर गिर पडा, जिससे उसका खाने पीने का सामान गेहू, भूसा आदि दब गया। इसके चलते उनके घर मे चूल्हा भी नही जला। परिजन पॉलिथिन लगाकर गुजारा कर रहे है। परिजनो ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बताते है कि उक्त गांव निवासी सुधीर कुमार कठेरिया अपने घर के बाहर पडी टीन मे परिवार सहित सो रहे थे, तभी रात लगभग 12 बजे उनके कच्चा मकान अचानक बिजली गडगडाहट से गिर पडा। उसमे उनकी भैस भी दब गई। परिजनो ने बमुश्किल भैस को बाहर निकाला तथा उसमे रखे गेहू के कुछ बोरे ही निकाल सके। घर गृहस्थी का सारा सामान दब गया। परिवार मे 8 लोग, जिनमे 4 बच्चे , दो पुरूष व दो महिलायें बताई गई है। अब परिजनो को खाने के भी लाले पड गये है। उनकी घायल भैस का परिजनो ने डाक्टर को बुलाकर इलाज कराया।
इसी प्रकार ग्राम पाठकपुरा मे इन्द्रबीर सिंह के मकान के आगे खडा आम के पेड के नीचे बधी एक पडिया बिजली गिरने से मर गई। पास मे ही एक गड्ढा हो गया, इस घटना से परिजन दहशत मे है। गाव मे ही महाराज सिंह के मकान पर भी बिजली गिर पडी, जिससे उनका लेंटर चटक गया, मगर किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।बलरई क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर मे मुन्नी लाल की दीवाल गिर गई ,जिसमे कोई नुकसान नही हुआ है।
∆वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 11, 2023