महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई
बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम जगमोहनपुर में खेत में लगी धान की फसल में पशुओं द्वारा बर्बाद करने पर पशुस्वामी को शिकायत करने पर उत्तेजित होकर एक वृद्ध महिला की घर में घुसकर मारपीट कर दी पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ग्राम जगमोहनपुर निवासी शीला देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह ने बकेवर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि खेत में धान की फसल लगी हुई है जिसमें गांव के ही पशुपालक की भैसे धान के खेत में लोट रही थी जो की फसल को बर्बाद एवं नुकसान पहुंचा रही थी जिसकी शिकायत पशुपालक से की तो उत्तेजित होकर गाली गलौज करने लगें। जिस पर सर्वेश कुमार पुत्र फूल सहाय और पूनम पत्नी सर्वेश व मीना पुत्री सर्वेश ने एक राय होकर वृद्ध शीला देवी को गाली गलौज करते हुए खदेड़ लिया जिस पर पीड़ित भागते हुए अपने घर पहुंची लेकिन उसका पीछा करते हुए पीड़ित के घर में घुस कर जमकर मारपीट कर दी । पीड़ित वृद्ध महिला के हाथ और सिर में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पीड़ित की चीख पुकार की आवाज सुनकर रामकुमार और वीरेंद्र सिंह भाग कर आए मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ा जिस पर उक्त लोग उत्तेजित होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जब इस संबंध मे कार्य वाहक थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा से बात की तो उन्होने कि वृद्ध महिला के प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।