मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण 

 

इटावा! जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडे द्वारा इटावा जनपद के वैदपुरा स्थित राशि मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान फर्म प्रोपराइटर द्वारा औषधियों के विक्रय हेतु विक्रय अभिलेख जारी नहीं कर रहे थे| साथ ही फर्म पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया गया एवं 10 औषधियों की क्रय बिन मांगे गए हैं| इसी क्रम में औषधि निरीक्षक द्वारा बकेवर स्थित जनता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान फर्म प्रोपराइटर द्वारा विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था| कालातीत औषधि एवं पशु चिकित्सा प्रयोग औषधि को रखने हेतु अलग जगह लेबल लगाकर निर्धारित नहीं किया गया था| दोनों ही फर्म को 7 दिनों के अंदर सभी कमियों का निस्तारण कर अभिलेख प्रस्तुत करने की हेतु आदेश दिया गया है| साथ ही दोनों फर्मो को कारण बताओ नोटिस स्पष्टीकरण हेतु प्रस्तुत किया जायेगा!

 

 

Related Articles

Back to top button