पाइप लाइन लीकेज होने से सडको पर बह रहा पानी

 

ऊसराहार, इटावा। टंकी का पानी पायप लायन लीकेज होने से सडको पर बह रहा है। ताखा मे टंकियों के रास्ते ग्रामीणों के घरो तक पानी पहुचाने के लिए 42 ग्राम पंचायतो मे 39 पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है जिस ग्राम पंचायत मे पानी की टंकी लगाई गई है उसे पूरी ग्राम पंचायत मे पानी पहुचाने की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए एक ग्राम पंचायत मे टंकी निर्माण से लेकर पायप लायन डालने तक एक करोड़ रूपए से लेकर तीन करोड़ रूपए तक खर्च किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी टंकी से टोटी तक पानी नही पहुच पाया है पूरी योजना लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है ताखा की मोहरी ग्राम पंचायत मे ऊसराहार और मोहरी के बीच पानी की टंकी बनाई गई है ऊसराहार मे पानी सप्लाई के लिए एक वर्ष पहले पायप लायन डाली गई थी घटिया सामग्री के प्रयोग के चलते यह लायन टोटी तक पानी कभी भी पहुचा ही नही पाई कुछ माह पहले एक बार फिर कई जगह लायन को बदला गया और काफी धन खर्च किया गया लोगो ने सोचा अब पानी उनके दरबाजे पर लगी टोंटी तक पहुच सकेगा लेकिन पिछले सात माह से लोग लगी टोटी की ओर निहार रहे है लेकिन पानी नही आता है जैसे ही टंकी से पानी छोडा जाता है उसी समय सडको पर बिछी लायन जगह जगह लीकेज हो जाती है और पानी टोटी तक पहुचने से पहले ही सडको पर फैलने लगता है व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल ने बताया करोडो खर्च होने के बाद भी टंकी का कोई लाभ जनता को नही मिल रहा है घटिया पायप लायन बिछी होने के कारण रोज लायन मे नया लीकेज खुल जाता है और टोटी तक पानी पहुचने से पहले ही सडको पर बने लीकेज से फैलने लगता है इस समय ऊसराहार मे सरसईनावर तिराहे के आसपास कई जगह पायप लीकेज है जिनसे रोज हजारो लीटर पानी निकलता है पूरे कस्बा मे लोगो को पानी की टंकी से पानी की सप्लाई नही मिल पा रही है जगह जगह लगी टोंटी पानी न आने से बेकार पडी हुई है।

Related Articles

Back to top button