नारायन कालेज में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* 

*नारायन कालेज में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

 

*इटावा।नारायन कालेज आफ साइंस एण्ड साइंस आर्ट्स इटावा में गुरूपूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके उपरान्त समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।*

 

*इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्रन्थों के अनुसार मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास यानि महर्षि वेद व्यास का जन्म दिन भी मनाया जाता है।डॉ.शर्मा ने बताया कि गुरूपूर्णिमा अपने गुरू के प्रति आभार प्रकट करने के रूप में मनाई जाती है।हिन्दू धर्म में गुरू को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है क्योंकि गुरू ही हैं जो एक मनुष्य का ईश्वर से साक्षात्कार कराता है।इस संदर्भ में कबीर दास जी का दोहा भी जो शायद काफी लोगों ने पढ़ा होगा। “गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पायं।बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय।।” अर्थात गुरू के बिना ज्ञान मिल पाना बिल्कुल असम्भव है,इसलिये गुरूपूर्णिमा गुरू को समर्पित करते हुये मनाई जाती है।गुरूचरणों मे उपस्थित साधकों को ज्ञान,शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।*

 

*इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button