भागवत कथा सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में निकली कलश यात्रा
*बी एस जी फार्म पर 10 जुलाई तक चलेगी *संतोष बर्तन वालों ने आयोजित की

फोटो:- मद भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा रथ पर विराजे भागवताचार्य
________
जसवंतनगर (इटावा)। गुरु पूर्णिमा के दिन से यहां के बिलैया मठ स्थित बीएसजी फॉर्म में प्रारंभ हो रही श्री मदभागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ की शुरुआत में सोमवार शाम नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।


भागवत कथा का यह आयोजन संतोष कुमार, सचिन कुमार गुप्ता बर्तन वालों ने किया है। यजमान सचिन गुप्ता सपत्नीक लक्ष्मी गुप्ता के साथ चल रहे थे ।
इनके अलावा प्रिंस गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुबोध गुप्ता के अलावा प्रदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, एवं समस्त गांगलस परिवार के आलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे।
इस भागवत कथा का समापन 10 जुलाई को होगा। कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
*वेदव्रत गुप्ता