मोबाइल लुटेरे हुए हाईटेक,ऑटो कार से मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम
मोबाइल लुटेरे हुए हाईटेक,ऑटो कार से मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
बिधूना,औरैया। कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में एक अल्टो कार के साथ एक अभियुक्त व 02 बाल अपचारी को आधा दर्जन मोवाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट आदि के मामलों में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ सचिन सविता पुत्र राकेश कुमार व दो अन्य बाल अपचारी अभियुक्तों को अछल्दा रोड बिधूना टावर वाली गली के सामने से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर धारा 411 की बढोतरी करने के साथ बाल अपचारी अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जायेगा। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ सचिन सविता के कब्जे से एक अदद मोबाइल ,बाल अपचारी अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोबाइल बरामद किया है। जबकि अल्टो कार से चार अदद मोवाइल बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम के उ0नि० मुकेश कुमार सिपाही आशीष कुमार, मुकेश कुमार सन्दीप कुमार ,रामरूप को आदि की सराहना की है।