गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा
इटावा। स्थानीय अशोकनगर में भरथना चौराहे के निकट स्थित गुरु पूर्णिमा आश्रम में इन दिनों मठाधीश पंडित राज नारायण दीक्षित के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है जिसमें आमंत्रित विद्वानों द्वारा भागवत महापुराण एवं रामचरितमानस पर व्याख्यान का क्रम प्रमुख है।
शुक्रवार को कानपुर से पधारे कथावाचक आचार्य शशिकांत पांडेय ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहरी ढंग से वर्णन किया पूतना उद्धार सकट भंजन बृत्तासुर वकासुर अघासुर वध एवं माखन चोरी के साथ गोवर्धन पूजा आदि के आध्यात्मिक दृष्टिकोण को भी प्रस्तुत किया।
कथा रसिक हरिदास विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्री राम कथा के अंतर्गत सिरसागंज से पधारे पंडित विजय कुमार उपाध्याय ने धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद के साथ श्री राम और सीता जी के विवाह का मनोहारी ढंग से वर्णन किया। विद्वानों के व्याख्यान का यह क्रम कल रविवार तक चलेगा और सोमवार गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में विशेष आयोजन गुरु पूजन एवं ब्रह्मभोज आयोजित होगा।